लखनऊ: मंत्री असीम अरुण ने अपने पीए को भिजवाया जेल

 व्यूरो

लखनऊ में बड़ा खुलासा: मंत्री असीम अरुण ने अपने ही पीएस को गिरफ्तार कराया

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग में आज एक सनसनीखेज़ घटना ने सभी को चौंका दिया। भागीदारी भवन स्थित मंत्री कार्यालय में एक महिला कर्मचारी ने फूट-फूटकर रोते हुए अपने साथ हो रही शर्मनाक हरकतों की दास्तान सुनाई।

पीड़िता ने बताया कि मंत्री असीम अरुण के निजी सचिव जय किशन सिंह कई दिनों से उसे परेशान कर रहे थे। वह महिला से अश्लील बातें करते, उसके कपड़ों के बारे में बेहूदे सवाल पूछते और कार्यालय में अकेला पाकर छेड़छाड़ तक करते थे।

मंत्री के सामने यह सब सुनते ही माहौल सन्न हो गया। असीम अरुण, जो पूर्व आईपीएस रह चुके हैं, तुरंत आगबबूला हो गए। उन्होंने वहीं बैठकर गोमती नगर थाना पुलिस को बुलाया और आरोपी जय किशन सिंह को ऑफिस से ही गिरफ्तार करवा दिया।

कौन है आरोपी जय किशन सिंह?

समीक्षा अधिकारी (Review Officer) और मंत्री का निजी सचिव।

मूलतः प्रयागराज के बामरौली निवासी।

वर्तमान में चिन्हाट, लखनऊ में रहते हैं।

पुलिस ने महिला की लिखित शिकायत लेकर तुरंत मामला दर्ज किया और जय किशन सिंह को BNS धारा 74 के तहत हिरासत में ले लिया। मंत्री ने विभागीय कार्रवाई की भी सिफारिश कर दी है।

असीम अरुण का सख्त संदेश

मंत्री ने साफ शब्दों में कहा –

महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं। दोषी चाहे मेरा ही सचिव क्यों न हो, कानून सबके लिए बराबर है।

इस पूरे घटनाक्रम ने विभागीय कर्मचारियों और अफसरों के बीच खलबली मचा दी है। यह मामला कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा को लेकर एक सख्त संदेश देता है कि यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान पर कोई समझौता नहीं करेगी।