लखनऊ: महिला कल्याण विभाग ने राजकीय हाईस्कूल मस्तेमऊ, गोसाईगंज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 लखनऊ डेस्क प्रदीप शुक्ला 

महिला कल्याण विभाग ने राजकीय हाईस्कूल मस्तेमऊ, गोसाईगंज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ, गोसाईगंज : महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार, 20 अगस्त 2025 को राजकीय हाईस्कूल मस्तेमऊ, गोसाईगंज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देशन तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधाकर शरण पांडेय के आदेशानुसार आयोजित किया गया।

प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम वर्मा के मार्गदर्शन में हब फॉर एंपावरमेंट (HEW) की टीम ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इनमें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना प्रमुख रहीं।

Crimediaries9 the real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) सहित अन्य आवश्यक हेल्पलाइन नंबर जैसे 112, 1090, 181, 108, 102 की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती वर्मा ने कहा कि “स्कूल में कई ऐसे बच्चे हैं जिनके माता-पिता नहीं हैं। अब इन बच्चों तक योजनाओं का लाभ और अधिक प्रभावी ढंग से पहुँच सकेगा।”

जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय प्रांगण में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ मिशन के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अभियान में शिक्षिका सुनीता सिंह, अशोक कुमार यादव, सपना सिंह, अर्चना तथा शिवम कश्यप ने विशेष सहयोग प्रदान किया।