जसवंतनगर/इटावा: रेलमंडी में 27 अगस्त से भव्य गणेश महोत्सव का शुभारंभ।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

रेलमंडी में 27 अगस्त से भव्य गणेश महोत्सव का शुभारंभ

जसवंतनगर/इटावा। प्राचीन शिव मंदिर रेलमंडी में इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से नवम श्री भव्य गणेश महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। यह महोत्सव 27 अगस्त से 06 सितम्बर 2025 तक चलेगा।

         मंदिर कमेटी के पदाधिकारी प्रशांत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार नौ वर्षों से गणपति बप्पा “रेलमंडी के राजा” स्वरूप में विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि जो भी भक्त गणपति बप्पा के दरबार में आता है, वह खाली हाथ कभी नहीं लौटता। आयोजन के दौरान प्रतिदिन प्रातः 8:30 बजे और संध्या 7:30 बजे आरती की जाएगी। समस्त प्राचीन शिव मंदिर कमेटी और स्थानीय भक्तगणों ने क्षेत्रवासियों सहित सभी श्रद्धालुओं से इस भव्य आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।