जसवंतनगर/इटावा: पालिका की लापरवाही, सड़क किनारे जलता कूड़ा बना स्वास्थ्य का खतरा।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
जसवंतनगर में नगर पालिका की लापरवाही, सड़क किनारे जलता कूड़ा बना स्वास्थ्य का खतरा, खुले में कचरा जलाने से लोगों का बुरा हाल।जसवंतनगर: पालिका प्रशासन की गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कचौरा बाईपास मार्ग पर रेलवे पुल के पास नगर पालिका कूड़े का अवैध निस्तारण कर रही है। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर लाए गए कूड़े को सड़क किनारे डालकर जला दिया जाता है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इनमें बाह, आगरा और धौलपुर जाने वाली बसें भी शामिल हैं। जलते कूड़े से उठने वाला धुआं दृश्यता को कम कर दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ा रहा है। राहगीरों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। यह जहरीला धुआं एलर्जी और अस्थमा जैसी बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के नियमों के विपरीत यह कार्य किया जा रहा है। हवा चलने पर कचरे की दुर्गंध तहसील कार्यालय तक पहुंच जाती है। विशेषज्ञों के अनुसार, खुले में कचरा जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड और डाइऑक्सिन जैसी जहरीली गैसें निकलती हैं। ये गैसें मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बचन ने कहा है कि कर्मचारियों की लापरवाही की जांच कराई जाएगी। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि यहां कूड़े का निस्तारण के लिए लाखों रुपए खर्च करके दो स्थानों पर व्यवस्था की गई है। फिर कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है।
Tags:
इटावा