जसवंतनगर/इटावा: सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की नगर कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
जसवंतनगर/इटावा। समाजवादी पार्टी की नगर कार्यसमिति की बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू द्वारा की गई। मीटिंग का मुख्य एजेंडा चुनाव आयोग द्वारा जो वोटर लिस्ट में गलत नाम काटे जा रहे है और फर्जी नाम और पते पर वोट बढ़ाए जा रहे है उसकी समीक्षा की गई पार्टी के बूथ अध्यक्षों और प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि पार्टी के सभासद गणों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपने अपने बूथ पर वोटरों की समीक्षा करे और फर्जी वोट कटवाएं।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इस मीटिंग में नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, कन्नौज प्रभारी अनिल प्रताप गुड्डू, विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र गौर, सांसद प्रतिनिधि हाजी शमीम खां, वरिष्ठ समाजवादी भुजवीर सिंह यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुजयादव मोंटी, सुभाष गुप्ता, अनवर सिंह जाटव, विद्याराम यादव, रामवीर सिंह यादव, जितेंद्र यादव मोना, प्रमुख महासचिव राशिद सिद्दकी, मुहम्मद जुबैर, मुहम्मद जाहिर, लड्डन भाई, हाजी नसीम, मुहम्मद कमाल, विनोद जैन, अशोक क्रांतिकारी, सुनील यादव, चंद्रमोहन यादव, मीडिया प्रभारी अभिषेक गांगलस, राजपाल यादव, अभिषेक यादव, पिंकी यादव, इफ्तिखार फारूकी, रतन पाण्डेय, आकाश चौहान, गोपाल गुप्ता, अतुल बजाज, एवं सभासदगणों के साथ महिला नगर अध्यक्ष नसीमा, रत्नेश कुमारी, वर्षा कश्यप, सत्यवती यादव, मायादेवी आदि सम्मिलित हुईं।