इटावा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, एकजुट द्वारा 25 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय इटावा पर दिया गया धरना।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
इटावा,
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, एकजुट जनपद इटावा द्वारा शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं और मांगों को लेकर आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, इटावा पर एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रतिकूल मौसम के बावजूद जनपद के लगभग 150 शिक्षक दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक डटे रहे।
धरने के माध्यम से पुरानी पेंशन योजना की बहाली, एनओसी रहित ऑनलाइन स्थानांतरण, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 1982 की धारा 12, 18 व 21 की पुनर्स्थापना, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों का राजकीयकरण, तथा शिक्षकों को माता-पिता के निधन पर अंतिम संस्कार हेतु अतिरिक्त अवकाश जैसी प्रमुख मांगों को 25 सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित कर जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को सौंपा गया।
धरने के दौरान जनपद में शिक्षकों को वेतन प्राप्ति में हो रही देरी की समस्या बार-बार उठाई जाती रही, जो स्थानीय स्तर पर एक ज्वलंत मुद्दा बन चुका है।शाम 5:30 बजे स्वयं जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय धरना स्थल पर पहुंचे और ज्ञापन प्राप्त करते हुए शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वेतन विलंबीकरण सहित सभी प्रमुख समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
धरने का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष रणविजय यादव ने कहा कि संगठन हर परिस्थिति में शिक्षकों के साथ खड़ा है। शिक्षकों की छोटी से छोटी समस्या का समाधान कराना संगठन का प्रथम उद्देश्य है।
इस अवसर पर प्रदेशीय सदस्य राजेश कुमार यादव, मीडिया प्रभारी महेन्द्र कुमार द्विवेदी, जिला प्रवक्ता शिव शंकर यादव, अटेवा जिला संरक्षक शिव प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अटेवा मैनपुरी जितेंद्र यादव, प्रदेश प्रतिनिधि रोहित रंजन, शाखा मंत्री राधा कृष्ण कठेरिया, गौरव वशिष्ठ, गंगा सिंह, विजय पटेल, चंद्र प्रकाश यादव, डॉ. लवलेश कुमार यादव आदि ने भी शिक्षकों को संबोधित किया।
धरने का संचालन जिला मंत्री सुखराम आदिवंशी ने किया।
उपस्थित प्रमुख शिक्षकों में संयुक्त मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, अशोक यादव, श्रवण मौर्य, अटेवा प्रभारी मनोज यादव, पी राम, अमित शंखवार, सुधाकर सिंह, सत्येंद्र सिंह, नंदलाल यादव, बड़े लाल यादव, रामनिवास, राहुल यादव, विनय पटेल, सुनील राही, शंभूनाथ सिंह, शुभम सिंह, गजराज मिश्रा, गौतम बाबू, भगत सिंह, सुरेश यादव, बृजेश यादव, हरचरण सिंह, असिंधु, वंदना द्विवेदी, अंजली यादव सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

