जसवंतनगर/इटावा। पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केन्द्र सैफई का 20वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
जसवंतनगर/इटावा। पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केन्द्र सैफई का 20वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान केंद्र पर प्रशिक्षणार्थी युवक युवतियों को कैरियर गाइडेंस दिया गया तथा स्कूली बच्चों को उपहार भेंट किए गए।इस अवसर पर बैंक द्वारा एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बैंक के अधिकारी कर्मचारी ग्राहक एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत केन्द्र निदेशक विपिन कुमार यादव व भरथना बैंक शाखा प्रबंधक ऋषभ यादव तथा सामाजिक विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की। केंद्र निदेशक ने 20 वर्षों की यात्रा उपलब्धियों और किसानों के विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सफर किसानों के सहयोग और हमारे समर्पित कर्मचारियों की मेहनत से संभव हो पाया है। आने वाले वर्षों में भी बैंक का यह प्रशिक्षण केंद्र इसी तरह युवाओं महिलाओ तथा किसानों की सेवा करता रहेगा।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इस अवसर पर अतिथियों ने केक भी काटा। समारोह की एक खास पहल के तहत अतिथियों के कर कमलों से बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए जिससे समारोह का माहौल और भी खुशनुमा हो गया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर उपस्थित अतिथि भावविभोर हो गए। स्थानीय नागरिकों ने केंद्र की सेवाओं की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान अरविंद प्रताप सिंह ने जैविक खेती की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन कृषि विशेषज्ञ राजेश कुमार गुप्ता ने किया।
1. 20 वें स्थापना दिवस पर केक काटते अतिथि व केंद्र निदेशक।
2. बच्चों को उपहार भेंट करते अतिथि व केंद्र निदेशक।
3. कार्यक्रम को संबोधित करते प्रेम कुमार शाक्य।


