लखनऊ: CM के सामने जब मंत्री ने कहा प्रमुख सचिव नगर विकास हमारा फ़ोन नहीं उठाते।



CM के सामने जब मंत्री ने कहा प्रमुख सचिव नगर विकास हमारा फ़ोन नहीं उठाते

लखनऊ।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ मंडल के MLA के साथ मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। विधायकों से अपने विधान सभा में विकास कार्यो का प्रस्ताव लिया। मुख्यमन्त्री नगर विकास विभाग के कार्य से सन्तुष्ट नहीं थे। इसी बैठक में मौज़ूद नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने CM से कहा कि मेरा फ़ोन प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात नहीं उठाते है। मंत्री जी को नहीं पता था कि पीछे की सीट पर अमृत अभिजात भी बैठे थे। CM ने कहा अभी फ़ोन लगाइये। मंत्री जी ने कहा हम लोगों का फ़ोन बाहर जमा करा लिया गया है। बात यहीं समाप्त हो गई लेकिन अगर मंत्री का फ़ोन उसके विभाग का प्रमुख सचिव नहीं उठाता है तो उस विभाग में डेवलपमेंट पर कितनी चर्चा होगी आप समझ सकते है।