चिरमिरी: पहली बारिश में ही ढहा हल्दीबाड़ी के छन्ना सफाई में बना पुल और नाला

 संवाददाता:  जिला ब्यूरो प्रमुख विनोद पांडेय

पहली बारिश में ही ढहा हल्दीबाड़ी के छन्ना सफाई में बना पुल और नाला

हल्दीबाड़ी के बड़े नाले के बाउंड्री वाल के कार्य का स्थल परिवर्तन कर बनाया गया था पुल और नाला

चिरमिरी । नगर पालिक निगम चिरमिरी द्वारा हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक-13 के छन्ना सफाई में बनाया गया पुल और नाला बरसात की पहली बारिश भी झेल नहीं पाया और ढह गया । जिससे निगम के एक और भ्रष्टाचार की पोल खुल गई ।

 ज्ञात हो कि वर्ष 2024 में हल्दीबाड़ी के बड़े नाले के बाउंड्री वाल के निर्माण के लिए स्वीकृत राशि को स्थानीय पार्षद द्वारा एमआईसी की बैठक में स्थल परिवर्तन कराकर छन्ना दफाई के इस पुल और नाले का निर्माण कराया गया था, जिसमें ठेकेदार के साथ निगम के इंजीनियर और टाइमकीपर ने मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया एवं न सिर्फ निर्माण में अमानक पदार्थों का इस्तेमाल किया, बल्कि पुल को ढलाई भी मात्र 4-5 इंच की की गई, जिसका परिणाम यह हुआ कि यह पहली बारिश में ही ढह गया ।
 वहीं वार्ड वासियों का यह भी आरोप है कि इस नाले का निर्माण भी गलत तरीके से किया गया है, जिसके कारण यहां स्थित एक प्राकृतिक तुर्रे और मंदिर में नाले का पूरा गंदा पानी जमा हो रहा है ।

       वार्डवासियों ने निगम के जिम्मेदार अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से मांग की है कि इस पूरे भ्रष्टाचार की जांच की जाए और सभी दोषी ठेकेदार, इंजीनियर व टाइमकीपर को दंडित किया जाए ।