इटावा: प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फांसी के फंदे पर लटकी मिली, मचा कोहराम।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

इटावा

प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फांसी के फंदे पर लटकी मिली, मचा कोहराम

घर के कमरे में गेट की चौखट पर दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका मिला शव...

2002 में बनी थी शिक्षिका...

48 वर्ष की उम्र में भी अकेली रही थी अध्यापिका, शादी न करने का लिया था फैसला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक अध्यापक के संपर्क में थी अध्यापका

लोगों में चर्चा है कि अध्यापिका ने अध्यापक पर लाखों रुपए लुटाए उसके बाद भी वह इसका नहीं हुआ...

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ..

भरथना थाना क्षेत्र की घटना