इटावा/जसवंतनगर: क्षेत्रीय विधायक ने अशोका होटल का किया उद्घाटन।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
क्षेत्रीय विधायक ने अशोका होटल का किया उद्घाटनजसवंतनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को श्री राधारमण हॉस्पिटल के समीप नवनिर्मित अशोका होटल व फैमिली रेस्टोरेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर होटल के प्रोपराइटर कैप्टन अशोक यादव व अमित यादव, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे। विधायक ने होटल के शुभारंभ के मौके पर कहा कि इस अशोका होटल का शुभारंभ होने से के लोगों के साथ साथ बाहर से आनेवाले लोगो को भी बहुत लाभ होगा। उन्होंने होटल संचालक से खाने की चीज़ों में विशेष गुणवत्ता काध्यान देने का आग्रह किया। सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस होटल को काफी आकर्षक बनाया गया है। होटल के सामने गाड़ियों के पार्किंग के लिये भी काफी जगह दिया गया है। इससे गाड़ी लेकर बाहर से आनेवाले ग्राहकों को काफी मदद मिलेगी। यहां ठहरने में काफी आनंद की अनुभूति होगी। संचालक अशोक यादव ने बतायाकि हमारे प्रतिष्ठान में सस्ती दरों में खाने की चीजें उपलब्ध होंगी।
Tags:
इटावा