इटावा/जसवंतनगर: मरहूम मुस्ताक अली ने फानी दुनिया से किया कूंच ,राजनेता, समाजसेवी, प्रबुद्ध जनों एवं पत्रकार जगत ने पेश की खिराजे अकीदत।

 डॉ धर्मेंद्र

मरहूम मुस्ताक अली ने फानी दुनिया से किया कूंच ,राजनेता, समाजसेवी, प्रबुद्ध जनों एवं पत्रकार जगत ने पेश की खिराजे अकीदत।

 जसवंतनगर.इलेक्ट्रॉनिक एवम् प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य/पत्रकार मोहम्मद आमीन भाई के वालिदे मोहतरम मुस्ताक अली निवासी कटेखेड़ा का गत 25 जुलाई 2025 को इंतकाल हो गया, वे 65 वर्ष के थे। खुश मिजाज मिलनसार मुस्ताक अली को अचानक दिल का दौरा पड़ा और चंद क्षणों में फानी दुनियां को अलविदा कह गए। मुश्ताक अली के निज़ाम अली, सब्बीर अली, पत्रकार मोहम्मद आमीन, इस्तियाक अली, रमजान अली, सुब्हान अली,6 बेटे तथा मरियम बेग़म, नूरजहाँ बेग़म, गुलफसा बेग़म, शमाँ बानो, 4 बेटियां हैं तथा उनकी बेगम जरीना बेग़म वर्तमान में हैं मुश्ताक अली अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके इंतकाल उपरांत परिवार में गम का माहौल है। स्थानीय स्तर पर तमाम लोग शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। मुश्ताक अली का खुशमिजाजी तथा मानवीय संवेदना का जिक्र हर कोई कर रहा है ।अपने वालिदे मोहतरम के इंतकाल से दुखी मोहम्मद अमीन भाई ने बताया कि हम सबको संवारने तथा उचित तालीम देने में हमारे वालिद साहब ने कोई कसर न रखी । उन्होंने सदैव परिवार को संवारने के साथ साथ समाज की खुशहाली के लिए गंगा जमुनी तहजीब का संदेश दिया।

शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि अल्लाह तआला मरहूम मुस्ताक अली को जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम और मगफिरत फरमाए। सांत्वना देने पहुंचे प्रबुद्धजनों में पूर्व स्वास्थ्य विभाग अधिकारी रिज़वान अहमद, सुधीर शुक्ला, रहीसुल हशन, मुन्ना खालिद, राधेश्याम यादव, डॉ.धर्मेन्द्र कुमार एड. धीरेन्द्र गौतम, देवराज आज़ाद, आसपा जिलाध्यक्ष एड सुंदरम बौद्ध फइम अब्बास, खुर्शीद आलम, शाहनवाज़ आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह,कांग्रेस पूर्व विधायक प्रत्याशी मोहम्मद राशिद, अरशद जमाल, वहाज़ अली निहाल, इमरान खान, इमरान अहमद, मोहम्मद अज़ीम, मुराद अली,हाजी गुड्डू मंसूरी, असलम खान,हाफिज कारी फैज़ान अहमद,हाफ़िज़ मोहम्मद कैफ, हाफ़िज़ राशिद,इफ़्तीखार मिर्ज़ा, इसरार मंसूरी,इन्तिज़ार खान, इदरीश मास्टर, दीपक राज,प्रेरणा जुबेरी, इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसियन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह, पंकज राठौर,इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिशन के जिला संरक्षक मेघ सिंह वर्मा,आशीष कुमार,मनोज कुमार, रजत गुप्ता, चेतन जैन,ऑल इण्डिया उलेमा व मसाईख बोर्ड इटावा यूनिट के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद, हाजी शेख आफ़ताफ़, शेख नबाव, कामिल कुरैशी, रियाज़ अब्बाशी वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद आशिफ़ आदि लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि इंतकाल हुए मरहूम मुस्ताक अली को उनके मिलनसार व्यक्तित्व के लिए सदैव याद किया जाता रहेगा, खुदा गमगीन परिवार को सब्र अता करे।