चिरमिरी: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने सोशल साईट मे खेत मे ट्रेक्टर चलाने का पोस्ट किया शेयर।
संवाददाता: विनोद पांडेय
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने सोशल साईट मे खेत मे ट्रेक्टर चलाने का पोस्ट किया शेयर
चिरमिरी । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शनिवार को अपने सोशल साईट मे खेत मे ट्रेक्टर चलाने का पोस्ट शेयर किया है । वे अपने ग्रह क्षेत्र रतनपुर मे अपने खेत मे ट्रेक्टर चलाकर खेती कर रहे थे ।
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने पोस्ट मे लिखा है कि किसान होना गर्व की बात हैं,अन्न पैदा करना केवल काम नहीं हैं,तपस्या हैं ।बरसात के सीजन मे इस समय प्रदेश के कई मंत्री किसानो की तरह अपने खेतो मे भी काम करते और धान की फसल लगाते हुए नजर आ रहे हैं ।