चिरमिरी: चिरमिरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही कबाड़ के खेल का पर्दाफाश! डेढ़ टन लोहा जब्त, चार गिरफ्तार!

 संवाददाता: विनोद कुमार पांडे

चिरमिरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही कबाड़ के खेल का पर्दाफाश! डेढ़ टन लोहा जब्त, चार गिरफ्तार!" 

 एमसीबी जिला चिरमिरी में लगातार चल रहे अवैध लोहा चोरी और कबाड़ के धंधे पर आखिरकार चिरमिरी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर दी है।

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक और श्रीमान पुलिस निरीक्षक के सख्त निर्देश पर, चिरमिरी थाना प्रभारी के द्वारा.20 जुलाई 2025 को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर, चिरमिरी पुलिस ने गोदरी पारा से हल्दीबाड़ी कबाड़ से भरा लदा पिकअप.सड़क दफाई चचवा कबाड़ के पास धर दबोचा पिकअप वाहन को रोककर जांच की।तो पिकअप 

 गाड़ी में लगभग आधा टन लोहा पाया गया,

जिसकी अनुमानित कीमत 80,000 रुपए बताई जा रही है। वाहन को चला रहा था हल्दीबाड़ी वार्ड क्रमांक 12 का निवासी, राजा ड्राइवर।

सूचना के बाद 6 नंबर गोलाई.के पास धर्मजीत मुसाऊ के निवास दुकान पर भी छापा मारा गया, जहां से डेढ़ टन लोहा जब्त किया गया।

पुलिस ने 106 भारतीय सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है — धर्मजीत मुसाऊ, राजा ड्राइवर, डीगुल राजेंद्र साहू सहित एक अन्य आरोपी का हाथ बताया गया फिलहाल इन चारों आरोपी को रिमांड में भेजा गया है।

पुलिस ने एसईसीएल से भी जानकारी जुटाई है और आगे की जांच जारी है।