इटावा/जसवंतनगर: मेडिकल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
"जसवंतनगर में हाईवे सर्विस रोड पर स्थित मनोज मेडिकल स्टोर में विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना रात 10 बजे के बाद की है। मेडिकल स्टोर के मालिक मनोज यादव दुकान बंद करके अपने घर भावलपुर जा चुके थे।"
"एक व्यक्ति ने मनोज को सूचना दी कि उनके मेडिकल स्टोर से धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही मनोज और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। दुकान में रखी मोटरसाइकिल को आग से बचा लिया गया। अगर मोटरसाइकिल में आग लगती तो विस्फोट की आशंका थी।"
"आग में दवाइयां, सिरप, टीवी, कूलर और पंखे जलकर राख हो गए। मनोज यादव ने बताया कि इस हादसे में उन्हें 4 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।"
Tags:
इटावा