इटावा/जसवंतनगर: संविधान मानस्तंभ पर समाजवादी पार्टी जसवंतनगर के कार्यकर्ताओं का पहुंचा हुज़ूम।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित संविधान मानस्तंभस्थापना दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी जसवंतनगर के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया
इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह गौर, सांसद प्रतिनिधि हाजी शमीम खान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज यादव मोंटी,नगर पालिक अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार,जिला सचिव जितेंद्र यादव मोना,प्रमुख महासचिव राशिद सिद्दकी,मुहम्मद जुबैर,मुहम्मद जाहिर,लड्डन भाई,हाजी नसीम,मुहम्मद कमाल,इफ्तिखार फारूकी
आदि के साथ सभासद- सतीस कुमार, सुधीर कुमार, संजीव कुमार, कमल प्रकाश, विल्लू यादव, मु॰ फारुक, अंकित कुमार, मु॰ फैजान, मोनू कुमार, दिलीप दिवाकर के अलावा पप्पू यादव टाल वाले, रतन पाण्डे, आलोक गुप्ता, ऋषभ यादव, आकाश चौहान, अतिन कुमार, सूरज शंखवार साथ ही साथ महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष पूजा गुप्ता,विधान सभा अध्यक्ष रत्नेशकुमारी,ब्लॉक अध्यक्ष वर्षा कश्यप,साक्षी गुप्ता आदि सम्मिलित हुए।