दिल्ली: 20 लाख की रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर सहित 5 गिरफ्तार।
व्यूरो
20 लाख की रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर सहित 5 गिरफ्तार, डॉक्टर को टॉर्चर कर वसूले थे रुपए.. 40 लाख में हुआ था सौदा..!!दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट + 3 कांस्टेबल व एक अन्य को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला..!!
पीड़ित डॉ. नीरज शिक्षा से जुड़ी एक कंसल्टिंग फर्म चलाते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि पुलिसकर्मी विशाल छिल्लर दो अन्य लोगों के साथ उनके ऑफिस पहुंचा, जहां पर नीरज 2 कर्मचारियों के साथ बैठे हुए थे।
नीरज ने बताया कि पुलिसकर्मी ने सीसीटीवी का कनेक्शन काट दिया और गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी।
पुलिसकर्मी उन्हें जबरन एसयूवी में बिठाकर पीरागढ़ी के एक पुलिस बूथ में ले गए। वहां पर पीड़ित की पिटाई की गई। इस दौरान अजय कश्यप वहां पर पहुंचा, जो नीरज की जान पहचान वाला था। अजय ने मामला सुलझाने के बहाने से 40 लाख रुपये में सौदा तय किया।
जानकारी के मुताबिक, नीरज ने अजय को 2 चेक दिए, जिसमें से एक चेक में नीरज ने 6.5 लाख रुपये का था। इसके अलावा अजय ने 10.5 लाख रुपये अपने खाते में जमा करवाए। इतना ही नहीं नीरज ने अपने दोस्त से 4 लाख रुपये लेकर भी दिए। कुल मिलाकर 20 लाख रुपये देने के बाद बचे हुए 20 लाख रुपये बाद में देने को कहकर नीरज को छोड़ा गया।