चिरमिरी: हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक-18 में बन रहे नाले में हो रहा है भारी भ्रटाचार, जांच की मांग।
संवाददाता: जिला ब्यूरो चीफ विनोद पांडेय
हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक-18 में बन रहे नाले में हो रहा है भारी भ्रटाचार, जांच की मांग
चिरमिरी । नगर पालिक निगम चिरमिरी द्वारा हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक- 18 में बन रहे नाले में ठेकेदार द्वारा भारी भ्रष्टाचार करने की शिकायत सामने आ रही है ।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए वार्ड वासियों ने बताया कि नाले में बनने वाली बीम में 6 इंच में लगने वाले रिंग की जगह 10 इंच बांधी जा रही है । इसके साथ अन्य अमानक सामग्रियों का उपयोग भी इस नाले के निर्माण में किया जा रहा है । वहीं मसाले में लगने वाले रेत में मिट्टी की भारी मिलावट है, जिसे इस संवाददाता ने स्वयं मौके पर जाकर देखा है और उसका वीडियो भी बनाया है । वार्डवासियों ने चिरमिरी नगर पालिक निगम के अधिकारियों से मांग की है कि वे उक्त निमार्ण कार्य के गुणवत्ता की जांच करे और दोषी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार को दंडित करे ।