इटावा: अटेवा 1 अगस्त को डायट इटावा से अपराह्न 2:30 बजे बाइक रैली (रोष मार्च) निकालकर विरोध दर्ज करायेगा।
अटेवा 1 अगस्त को डायट इटावा से अपराह्न 2:30 बजे बाइक रैली (रोष मार्च) निकालकर विरोध दर्ज करायेगा।
अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच के आह्वान पर NPS/UPS निजीकरण, शिक्षा विभाग में हो रहे मर्जर(जो कि निजीकरण का ही पर्याय है) व पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिनाँक 1 अगस्त 2025 को देश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर रोष मार्च का आयोजन किया जा रहा है।
जनपद इटावा में यह कार्यक्रम बाइक रैली के रूप में डाइट परिसर से अपराह्न 2:30 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय तक किया जाएगा।इसी क्रम में जिलाध्यक्ष अजय यादव ने समस्त शिक्षक कर्मचारी संगठनो के अध्यक्षों से अनुरोध किया गया कि आपके संगठन द्वारा अटेवा के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और रैलियों को सफल बनाया है जिसका कि संगठन आपका आभारी है।
1 अगस्त के रोष मार्च के सफल आयोजन हेतु जिला पर्यवेक्षक राजेश जादौन ने बताया कि अटेवा इटावा टीम द्वारा इस रैली के सफल आयोजन हेतु लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है एवं सभी शिक्षक कर्मचारियों से कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया जा रहा है। ताकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय इस विषय को संज्ञान में लेकर शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने व निजीकरण खत्म करने के सम्बंध में जल्द से जल्द उचित व ठोस कदम उठाएंगे।
Tags:
इटावा