लखनऊ: श्री नागेश्वर बाबा मंदिर में बड़े हर्षोल्लास के साथ हुई पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा।
संवाददाता: जेबी सिंह
श्री नागेश्वर बाबा मंदिर में बड़े हर्षोल्लास के साथ हुई पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा
श्री नागेश्वर बाबा मंदिर में श्री पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा, प्राण प्रतिष्ठा के प्रश्चात सनातन धर्म व देश वासियों की सलामती के लिए किया गया हवन,हवन के उपरान्त भंडारे का किया गया आयोजन।
लखनऊ।लखनऊ सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड श्री नागेश्वर बाबा मंदिर में मंगलवार को सुबह निकाली गई पैदल कलश यात्रा,के तत्पश्चात बड़े हर्षोल्लास के साथ श्री पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति कि हुई प्राण प्रतिष्ठा ,सनातन धर्म व सभी देशवासियों की मंगल कामना के लिए किया गया हवन।मंदिर परिसर में सभी महिलाओं ने भजन संगीत से मंदिर परिसर जमकर मचाई धूम।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
श्री नागेश्वर बाबा मंदिर के सेवादार दिलीप कुमार ने बताया कि मेरे पिता रामाधार का 2015 में स्वर्गवास हो गया था उसके उपरांत श्री नागेश्वर बाबा मंदिर परिसर कि सारी जिम्मेदारी मैने सम्भल रखीं 2018 में श्री शनिदेव जी की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी आज मंगलवार को श्री पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा हुई है।प्राण प्रतिष्ठा के तत्यप्रश्चात सभी भक्तों ने किया हवन,हवन के उपरान्त भण्डारे का आयोजन किया गया जिसने बेसन के लड्डू खीर व कढ़ी चावल का वितरण किया गया है। कॉलोनी व पकरी गांव की महिलाओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ किया भजन कीर्तन।श्री नागेश्वर बाबा मंदिर परिसर में बाबा की कृपा से भक्ति कार्यक्रम होते रहते हैं।करीबन 50 वर्ष पूर्व से नाग पंचमी को श्री नागेश्वर बाबा मंदिर परिसर में लगता है मेला जोकि दो दिवस चलता है।मेरी माता जी सुमित्रा देवी का आशीर्वाद हमेशा मेरे सिर पर बना रहे यही कामना करता हूं ईश्वर से।