जसवंतनगर: सेंट पीटर्स सी०से० स्कूल में मनाया गया कोनवोकेशन डे।

 संवाददाता: मधुसूदन यादव


सेंट पीटर्स सी०से० स्कूल में मनाया गया कोनवोकेशन डे

मेडल और प्रमाण पत्र पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे

जसवंतनगर।गुरुवार को हाईवे पर स्थित सेंट पीटर्स सी० से० स्कूल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर की आराधना के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य वेदपाठी तिवारी का स्वागत स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत के साथ किया।


तत्पश्चात मुख्य अतिथि वेदपाठी तिवारी,प्रिंसिपल फादर थॉमस एजीकार्ड,वाइस प्रिंसिपल फादर जोसफ ने पिछली कक्षा में 90% तक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मेडल पहना कर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।मेडल और प्रमाण पत्र से अलंकृत विद्यार्थियों ने अपनी टोपी आसमान में उछाल कर खुशी का इजहार किया।इस अवसर पर शिक्षक पंकज पांडे,अनीता जैन,जैकब सर मालती मिस,नेहा मिस,सिलना मिस सेविंन सर सहित कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।

फोटो:मुख्य अतिथि के साथ दीक्षांत समारोह में सम्मानित छात्र छात्राएं