करहल/मैनपुरी: करहल के युवक की इटावा रेलवे ट्रैक पर कटकर मौत।
संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
करहल के युवक की इटावा रेलवे ट्रैक पर कटकर मौतकरहल,मैनपुरी।जनपद के करहल थाना क्षेत्र के एक युबक की जनपद इटावा में रेलवे ट्रेक पर कटकर दर्दनाक मौत हुई है सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची है जहां कपड़ो में मिले कागजातों के आधार पर युबक की पहिचान जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के ग्राम ममसीरपुर निवासी रजनेश यादव पुत्र अंग्रेज सिंह यादव उम्र 40 वर्ष के रुप में हुई है
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
युवक रजनेश की रेल से कटकर मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मचा गया घटना से पूरे गांव में मातम छा गया पत्नी व मासूम बच्चों का रो-रो कर हाल बेहाल दिखा तमाम ग्रामीण व परिवारीजन इटावा को ओर दौड़ पड़े , पोस्टमार्टम के पश्चात जीआरपी पुलिस ने रजनेश के शव परिवारीजनो को सौपा है
मृतक रजनीश दो अबोध बच्चों का पिता व नरेन्द्र सिंह यादव राजेंद्र सिंह यादव का छोटा भाई था जानकारी के अनुसार रजनेश यादव पशुओं का व्यापारी था गमनीन माहौल में देर शाम उसका अन्तिम संस्कार कर दिया गया