करहल/मैनपुरी: ज़मीनी विवाद में फायरिंग , एक घायल , आक्रोशित लोगों ने सड़क पर लगाया जाम।
संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
ज़मीनी विवाद में फायरिंग , एक घायल , आक्रोशित लोगों ने सड़क पर लगाया जामकरहल,मैनपुरी।जनपद के करहल थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है फायरिंग में साठ वर्षीय दलित जबर सिंह जाटव को गोली लगी है घायल को उपचार के लिए सैफई अस्पताल भेजा गया है आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया पुलिस ने मौके पर पहुंच समझा-बुझाकर जाम खुलवाया तहरीर के आधार पर 20-25 अज्ञात सहित छह लोगों को नामजद किया गया है
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
बताते चलें कि करहल थाना क्षेत्र के ग्राम मक्खनपुर निवासी जबर सिंह जाटव व उनके परिवारीजनों का सिरसागंज रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के पास भूखंड है एक हिस्सेदार द्वारा अपने हिस्से की बिक्री में देने से बंटवारे को लेकर विवाद था जमीनी विवाद को लेकर आज फायरिंग की घटना हुई है जिसमें साठ वर्षीय दलित जबर सिंह को गोली लगी है उपचार हेतु घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां हालत को देखते हुए सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जमीनी मामले को कई वार उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाये जाने के बाद कोई ठोस कदम ना उठाए जाने कराये जाने एवं व गोलीकांड की घटना हो जाने से नाराज़ घायल जबरसिह के परिजनों ने सड़क पर अवरोध रख जाम लगा दिया। जाम लगते ही सड़क पर बाहनो का आवागमन प्रभावित हो गया सडक पर वाहनों की कतार लग गई मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान व थाना प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी चौंकी प्रभारी सतीश चन्द्र ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया
पुलिस ने करहल के ग्राम मक्खनपुर निवासी सुनील की तहरीर पर 20-25 अज्ञात सहित 6 लोगो के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी अनिल कुमार वर्मा पुत्र पन्नालाल वर्मा निवासी सराफा मार्केट करहल ,मनोज कुमार पुत्र आशाराम निवासी किशनी रोड करहल , यदुवीर सिंह उर्फ के के पुत्र धर्मेंद्र सिंह निवासी नगला भदोरिया करहल , पंकज उर्फ पिंटू पुत्र संग्राम सिंह निवासी नगला भदौरिया करहल ,अनिल पुत्र दशरथ सिंह निवासी अहलादपुर करहल शैलेंद्र सिंह पुत्र इंद्रपाल निवासी अहलादपुर करहल के खिलाफ धारा 109 ,190 ,191 (3)191(2) एससी एसटी एक्ट,3(2) में मुकदमा दर्ज़ किया है
बहराहल करहल थाना पुलिस कार्यवाही में जुटी है बही दूसरी ओर आरोपी अनिल कुमार वर्मा ने एक वीडियो जारी किया है जिससे अपने आप को बेगुनाह बताते षणयन्त्र के तहत झूठा फंसाये जाने व घटना के समय आगरा में उपचार कराने की बात कही है बहराहल पुलिस सभी पहलुओं को खंगालने में जुटी है