करहल/मैनपुरी: सड़क पर घायल मिला युवक/अस्पताल में कराया गया भर्ती।
संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
सड़क पर घायल मिला युवक/अस्पताल में कराया गया भर्तीकरहल,मैनपुरी।करहल थाना क्षेत्र के घिरोर रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के पास लहूलुहान अवस्था में युवक के सड़क पर मिलने से सनसनी फैलीं है
युवक की शिनाख्त होने पर राहगीरों ने परिवारीजनो को सूचना दी है घायल की पहिचान करहल थाना क्षेत्र के नगला रते निवासी शौकीन खां के रूप में हुई है
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल पर एम्बुलेंस पहुंची है जहां घायल शौकीन खां को सैफई अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है जहां घायल की हालत नाज़ुक बनी है
घायल शौकीन खां की पत्नी मदीना बेगम ने करहल थाने पहुंच तहरीर दी है तहरीर में करहल के ग्राम नगला रते निवासी शम्भू पुत्र सुखराम पर घर से बुलाकर ले जाने का आरोप लगाया है तहरीर के आधार पर करहल थाना पुलिस जांच में जुटी है