करहल/मैनपुरी: अपर पुलिस अधीक्षक ने परिवार परामर्श केंद्र की किया शुभारंभ।

 संवाददाता: रामकिशोर वर्मा 

अपर पुलिस अधीक्षक ने परिवार परामर्श केंद्र की किया शुभारंभ 

करहल,मैनपुरी।करहल कोतवाली परिसर में “परिवार परामर्श केन्द्र” का उद्घाटन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान द्वारा थाना करहल परिसर में “परिवार परामर्श केन्द्र” का फीता काटकर उद्घाटन किया

अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने कहा कि परिवार परामर्श केन्द्र में ऐसे दंपतियों का सुलह समझौता कराया जाता जिनके बीच मनमुटाव , झगड़ा है , और वे काउंसलिंग के लिए तैयार है। पूर्व से ही महिला थाने में स्थित परिवार परामर्श केंद्र अच्छा काम कर रहा है। इस वर्ष कई परिवारों की काउंसलिंग कर उनके परिवार को टूटने से बचाकर उनकी जिंदगी में रंग भरने का काम परामर्श केन्द्र ने किया है। परिवार परामर्श केन्द्र बेहतर सुविधाओं के साथ शुरू किया गया है जहाँ पर आने वाले परिवारों को अच्छा महसूस हो और पुलिसकर्मियों द्वारा उनसे वार्ता कर उनके परिवारों को बिखरने से बचाया जा सके

Crimediaries9 The real crime Stories on YouTube

Plzzz subscribe The channel for more videos

क्षेत्राधिकारी अंजय सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि परामर्श केन्द्र में काउंसलर को भी जोड़ा जाएगा जो टूटते रिश्तों को जोड़ने में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अहम योगदान देंगे

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी कुर्रा थाना प्रभारी अशोक कुमार बरनाहल थाना प्रभारी सन्तोष सिंह क्राइम प्रभारी कैलाश बाबू के साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व तमाम लोग उपस्थित रहें।