इटावा/जसवंतनगर: जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मलाजनी का किया दौरा।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
मनोज कुमार
जसवन्तनगर में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने ग्राम पंचायत मलाजनी का दौरा किया। उन्होंने जीरो पावर्टी योजना के तहत 25 परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 24 परिवारों का सर्वे किया गया। एक परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना से जोड़ा गया। सभी 25 परिवारों के पास व्यक्तिगत शौचालय हैं।जरूरत वाले शौचालयों की मरम्मत के निर्देश भी दिए गए। राशन कार्ड के मामले में 5 परिवारों को अंत्योदय और 20 परिवारों को पात्र गृहस्थी कार्ड मिला। सामाजिक पेंशन के तहत एक परिवार को वृद्धावस्था, एक को दिव्यांग और एक को निराश्रित महिला पेंशन दी गई।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
"सभी 25 परिवारों के श्रम कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड बनाए गए। 3 परिवारों का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण हुआ। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 14-14 लोगों का पंजीकरण किया गया। 4 परिवारों को सहभागिता योजना के तहत गोवंश दिया गया।
आंगनवाड़ी में पंजीकरण
आजीविका मिशन के तहत सभी परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा गया। 4 बच्चों का आंगनवाड़ी में पंजीकरण हुआ। एक बच्ची का कन्या सुमंगला योजना में पंजीकरण कराया गया। 30 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा गया, जिन्हें 3 साल तक 4000 रुपए प्रति माह मिलेंगे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।