आगरा: ज्वेलर्स की हत्या करने वाले एक आरोपी का एनकाउंटर, 1 साल पहले हुई थी शादी।
संवाददाता: व्यूरो
पत्नी के साथ आरोपी अमन।आगरा में ज्वेलर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया- मंगलवार सुबह पुलिस आरोपी को साथ लेकर लूटी गई ज्वेलरी बरामद कराने के लिए एक फ्लैट पर लेकर गई थी।
यहां आरोपी अमन ने दरोगा की पिस्टल छीनकर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन को गोली लगी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर सिकंदरा के अंसल एपीआई में बन रहे फ्लैट के पास हुआ।
अमन के भाई सुमित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमन और सुमित ने चार दिन पहले गिरवी रखे घर छुड़ाने के लिए फारूख के साथ मिलकर ज्वेलरी शोरूम से 20 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटी थी। विरोध करने पर दुकान मालिक योगेश उर्फ योगेंद्र चौधरी के पेट में गोली मार दी थी। आरोपी अमनजिस बाइक से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, वह बाइक अमन के दोस्त हेमंत की थी। वारदात के बाद बाइक को कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने बाइक को कुएं से निकलवाया। नंबर के आधार पर हेमंत को पकड़ा गया। उसी ने तीनों आरोपियों की पहचान करवाई। एक अन्य आरोपी फारूख भी इसी गांव का रहने वाला है, जो अभी फरार है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzz subscribe The channel for more videos
शुक्रवार, 2 मई की सुबह 11 बजे सिकंदरा के कारगिल चौराहे के पास दुकान पर बाइक से दो बदमाश आए। बालाजी शोरूम के अंदर घुसे। स्टाफ को गन पॉइंट पर ले लिया। दुकान में रखी ज्वेलरी और पैसे भरे। बोले- मेरे नीचे जाने तक शांत रहना...वरना जान से मार दूंगा।
इस घर में छुपाया था आरोपी ने लूट का माललुटेरे जैसे ही सीढ़ी से नीचे उतरे, शोरूम मालिक आ गए और बदमाशों को पकड़ लिया। लुटेरों ने खुद को घिरता देख ज्वेलर्स के पेट में गोली मार दी। करीब 20 लाख रुपए के गहने और कैश लेकर दोनों लुटेरे फरार हो गए थे। ज्वेलर को गोली मारते बदमाश CCTV में कैद हुए थे।
सिलसिलेवार एनकाउंटर की पूरी घटना समझिए
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया- अमन, सुमित और फारुख जगदीशपुरा थाना के बिचपुरी के मघटई के रहने वाले हैं। अमन की गोली से ज्वेलर की मौत हुई थी। वारदात के बाद एक CCTV सामने आया था, जिसमें बाइक चलाते फारूख दिख रहा है। बीच में सुमित और पीछे अमन बैठा था। जिस बाइक पर CCTV में बदमाश दिखे थे, उसे बदमाशों ने कुएं में फेंक दिया था।.
सबसे पहले पुलिस ने बाइक को कुएं से बरामद किया। बाइक हेमंत नाम के युवक की थी। बाइक के रजिस्ट्रेशन के आधार पर हेमंत से पूछताछ की गई। हेमंत की ही निशानदेही पर सुमित को पकड़ा गया। फिर सुमित के भाई अमन का नाम भी सामने आया। पुलिस ने अमन को भी गिरफ्तार किया।अमन को लेकर पुलिस मंगलवार सुबह ज्वेलरी की बरामदगी के लिए उसकी बताई गई जगह अंसल एपीआई में बन रहे फ्लैट पर ले गई। पुलिस ने अमन की निशानदेही पर लूटी गई ज्वेलरी बरामद की। इस दौरान अमन ने पुलिस की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।एक पुलिसकर्मी को गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में अमन को भी गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सोने और चांदी की जितनी भी ज्वेलरी लूटी गई थी, पुलिस ने सभी बरामद कर ली है। पुलिस ने अमन का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। अंतिम संस्कार कर दिया गया है