इटावा/जसवंतनगर: आग लगने से जला आशियाना, हुए बर्बाद।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270

मनोज कुमार

जसवंतनगर के मोहल्ला लोहा मंडी में एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। घर के मालिक मिथुन पुत्र उदय वीर खटीक और श्रीदेवी पत्नी उदयवीर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

घटना के समय घर की मालकिन श्रीदेवी पड़ोस में गई हुई थीं। पड़ोसियों ने जब घर से धुआं निकलते देखा, तब उन्होंने तुरंत सूचना दी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन वह घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा सारा सामान जल चुका था। इस आगजनी में लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है बताया गया है कि आग लगने वाले गृह परिवार की स्थिति बेहद दयनीय है। परिवार की मदद के लिए सभासद सजंय कुमार ने बताया है कि आग में गृहस्थी का सभी सामान जलकर नष्ट हो गया है। उनके पास शाम को भी खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मदद करने की अपील की है।
 बाइट पीड़िता