जसवंतनगर: जसवंतनगर में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम संपन्न हुआ

 जसवंतनगर में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम संपन्न हुआ

संवाददाता: एम एस वर्मा

जसवंतनगर: सोमवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय जसवंतनगर में जूनियर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित किया गया।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर आयुषी सिंह रहीं, जबकि गिरीश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी जसवंत नगर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने छात्रों को भविष्य में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया और शिक्षा पर विशेष बल दिया। उन्होंने छात्राओं को बेड टच और गुड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी और छात्रों ने भविष्य में अपना करियर बनाने के लिए मुख्य अतिथि से अनेक प्रश्न पूछे। मुख्य अतिथि ने छात्रों के प्रश्नों का जवाब देकर उन्हें प्रोत्साहित किया और प्रेरित किया।


इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष रश्मि चौहान एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका प्रवेश गोयल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।