इटावा/जसवंतनगर: अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने से अतिक्रमणकारियों में मची अफरा तफरी।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270

मनोज कुमार

जसवंतनगर: मंगलवार देर शाम को नगर में स्थानीय पालिका व पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ 

अभियान शुरू किया गया। यह अभियान उन स्थानों पर चला जहां आये दिन जाम लगता है।

मुख्य बाजार के बड़े चौराहे पर बुलडोजर को अतिक्रमण हटाने को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज की टीम पुलिस के साथ जैसे ही निकली।
खबर सुनते ही बाजार में अतिक्रमण किये दुकानदारों ने अपने अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लिए थे नगर के बड़े चौराहे से अतिक्रमण हटाओ  अभियान शुरू हुआ तो बचे-खुचे लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। कुछ अतिक्रमण किये दुकानदारों पर जुर्माना भी बसूला गया।
टीम छोटा चौराहा व नदी का पुल होते हुए लुधपुरा स्टेशन मार्ग पहुंची वहां कुछ स्थानों पर रैंप व नालों पर से अतिक्रमण हटाया। इस पर टीम कम भीड़भाड़ वाले इलाके को छोड़ आगेकी तरफ बढ़ गयी ओर सड़कों किनारे नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से दुकानों पर पानी व धूप से बचने को लगाई गई तिरपाल, टट्टर व टीन शेड़ को हटा दिया गया।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

 इस दौरान पालिका के अतिक्रमण अधिकारी विश्वप्रताप सिंह सोनू यादव, कर अधीक्षक अरबिंद शर्मा, बरिष्ट लिपिक नवनीत कुमार समेत थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह व पुलिस मौजूद रही।

पालिका अधिशाषी अधिकारी श्याम बचन सरोज ने समस्त दुकानदारों से अपील की है इस अतिक्रमण हटाओ अभियान को सफल बनाने में पालिका का सहयोग करें अन्यथा की स्थिति में आप भविष्य में मुशीबत में पड़ सकते हो. आपका सामान जब्त तो होगा ही आप पर भारी जुर्माना भी होगा.
ये सिल सिला अब रुकने बाला नहीं है. आम जन, और कालेज आने जाने बालों छात्र छात्राओं की सुबिधा का बिशेष ध्यान रखा जायेगा.

आम जन से ज़ब पत्रकारों ने पूछा कि आप इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से कितने संतुष्ट है तो बे बोले आप स्वयं देख लो अभी टीम आगे जा ही रही है पीछे के लोग अपने अपने सामान पुनः नाली के ऊपर और उसके बाहर लगाने लगे है.

ये अतिक्रमण हटाओ अभियान केवल दिखावा भर है. शासन और प्रसाशन के सामने किसकी औकात है जो अतिक्रमण कर सके. इसका नतीजा भी शून्य ही रहेगा. आज बीरान नजर आ रहा है कल फिर चमन में फूल खिलते नजर आयेंगे.

टीम में काम करने बाले लोग कल दुकानदारों के साथ चाय पीते नजर आयेंगे.