इटावा: नेशनल हाईवे 19 पर भीषण सड़क हादसा!!

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270


इटावा

नेशनल हाईवे 19 पर भीषण सड़क हादसा!!

ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर

40 वर्षीय मंजू की हादसे में दर्दनाक मौत

सोमवार को घर का होना था गृह प्रवेश जिसके लिए दंपति नई मंडी से खरीदने गए थे सब्जी।

नए घर में प्रवेश करने से पहले ही 40 वर्षीय मंजू की हुई सड़क हादसे में दर्दनाक मौत।

गृह प्रवेश होने वाले घर में खुशियों की जगह मातम ने ली जगह।

जनपद इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत समृद्धि हॉस्पिटल के सामने नेशनल हाईवे 19 की है घटना।