इटावा: फार्मर रजिस्ट्री क्यों जरुरी है जानिए।
इटावा
फार्मर रजिस्ट्री, किसान कार्ड न बनवाने वाले कृषक हो सकते हैं सरकारी योजनाओं से बंचित, जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर किसानों को किया जागरूक
इटावा जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी भर्थना एवं कृषि विभाग से उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी के द्वारा ग्राम बिजौली विकासखंड महेवा तहसील भरथना में फार्मर रजिस्ट्री कैंप/ चौपाल लगाई गई ।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा किसानों को फार्मर रजिस्ट्री किसान कार्ड के लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया, उन्होंने कहां पी एम किसान सम्मान निधि खाद बीज दवाओं आदि कृषि निवेशों का वितरण आपकी जमीन के हिसाब से होगा जो आपके फार्मर आई डी भूमि अंकित होगी ये सारा डेटा कंप्यूटर मे फीड रहेगा । जिन किसानों की बरासत दर्ज हुयी उनको फार्मर आई डी बनने मे दिक्कत आ रही है उसका समाधान जल्द कर लिया जायेगा और उनका भी फार्मर आई डी बना दी जायेगी ।
जनपद के सभी कृषक बंधुओ से अपील की वह अपनी फार्मर रजिस्ट्री किसान कार्ड अवश्य बनवाने इसके साथ ही जिन कृषक परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है वह समस्त कृषक परिवार अपनी फेमिली आई डी अवश्य बनवा लें अन्यथा भविष्य में सरकार द्वारा किसानों के किसानों के हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से वंचित हो सकते हैं अंत में जिलाधिकारी द्वारा बिजौली की साधन सहकारी समिति समिति को संचालित कराने के उप कृषि निदेशक को निर्देश दिये।