जसवंतनगर/इटावा: निलोई में बाल संरक्षण के मुद्दों पर मीटिंग हुई।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा। निलोई गांव के प्राइमरी स्कूल में ग्राम बाल कल्याण एव संरक्षण समिति की बैठक में बाल संरक्षण मुद्दों पर चर्चा हुई। बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पॉन्सरशिप पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा बताया कि सरकार अनाथ व असहाय बच्चों की आर्थिक सहायता कर रही है। बेसिक शिक्षा विभाग से जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता मनोज कुमार धाकरे ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इस दौरान मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना पर चर्चा एवं पात्र बच्चों के आवेदन पर विचार, दिव्यांग बच्चों के चयन एवं उनके भरण-पोषण पर चर्चा, माता-पिता व मुख्यकर्ता के जिला कारागार में निरूद्ध परिवार के बच्चों के चयन पर चर्चा, माता-पिता व मुख्यकर्ता गम्भीर बीमारी से पीड़ित परिवार के बच्चों के चयन पर चर्चा, दत्तक ग्रहण के अन्तर्गत निःसंतान दम्पत्तियों के चयन पर चर्चा हुई।
इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री आशा देवी, अवनीत कुमारी, अनुराधा, निर्मला देवी, सहायिका मिथलेश देवी, पंचायत सहायक महिमा कुमारी, प्रधानाध्यापिका पवन भदौरिया, सहायक अध्यापिका प्रीति यादव, शिक्षामित्र विनोद यादव, आशा कार्यकत्री संतोष कुमारी, रेखा, किरण, वेद कुमारीआदि मौजूद रहे।