इटावा/जसवंतनगर: शांति देवी इंटर कॉलेज में छात्राओं का शानदार प्रदर्शन।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
मनोज कुमार
शांति देवी इंटर कॉलेज में छात्राओं का शानदार प्रदर्शनजसवंतनगर के मोहल्ला रेलमंडी में स्थित शांति देवी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित हुए। इस बार के परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है।
हाईस्कूल में प्राशू ने किया टॉप
हाईस्कूल में छात्रा प्राशू ने 600 में से 533 अंक व छात्रा नेहा ने भी 529 अंकोंके साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह छात्रा दिशा चौहान ने 526 अंक के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा अंजली ने 600 में से 513 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा मुकाम हासिल किया है।
इंटरमीडिएट में नित्या ने किया टॉप
इंटरमीडिएट में छात्रा नित्या व नीशू ने 500 में से 445 अंकों साथ दोनो ने विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। छात्रा डौली व ऋषिका ने भी 438 अंक हासिल कर द्वितीय और छात्रा अनुष्का व छात्रा शिवानी ने 431अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
छात्राओं को बधाई
पूर्व पालिका चेयरमैन विमलेश यादव व विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रतीक यादव आदि ने सभी सफल छात्राओं को फूलमाला पहनाकर सम्मानित करते हुए उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई।
उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस सफलता तक पहुंचाया है। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी प्रशांत यादव समेत स्कूल के शिक्षक सुमित कुमार, शैलेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, वीएल शर्मा, संध्या, अजय कुमार, सुमन, कल्पना और विद्यालय प्रशासन ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।