जसवंतनगर/इटावा: दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया 17 वर्षीय किशोर गहरे पानी में डूब गया।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा। दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया 17 वर्षीय किशोर गहरे पानी में डूब गया।बलरई थाना क्षेत्र में ब्रह्माणी देवी मंदिर मार्ग पर निचली गंग नहर के 8 वे कुंड में नहाने गया 17 वर्षीय अंशुल पुत्र वंशीमोहन निवासी नगला डम्बर धनुआ डूब गया। बताया गया है कि उपरोक्त गांव से कुछ बच्चे यहां नहाने के लिए आये थे। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना के बाद उसके साथी वहां से भाग गए। किसी तरह किशोर की लापता होने की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक की तलाश में गोताखोरों की टीम को लगा दिया। लेकिन पानी ज्यादा तेज होने से गोताखोर भी हिम्मत हार गए फिर स्थानीय जाखन गांव निवासी लोगों ने तलाशी अभियान चलाया करीब 1 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद पत्थरो के बीच में गहरे पानी में युवक मिला पुलिस ने बेसुध युवक को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक केंद्र भेजा जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंसानियतजाखन निवासी उमाशंकर गोताखोर तो नहीं है लेकिन पानी में तैरने का अच्छा अनुभव है।जब नदी नहर में डूबने जैसी कोई घटना घटित हो जाती है। तो अच्छे अच्छो के पसीने छूट जाते हैं लेकिन उमाशंकर अपने गांव के तीन चार साथियों के साथ हिम्मत करके कुंड में कूद गए और पानी में कुंड के कोने कोने में तलाश करने लगे तभी 1 घण्टे की खोजबीन के बाद डुबक लगाकर उमाशंकर जैसे ही पानी से उछरे तो उन्होंने कहा कि लड़के का शव मिल गया है और अकेले ही उसके शव को पानी से बाहर निकाल कर ले कर बाहर आये।