जसवंतनगर/बलरई: ग्राम कोकावली में टैक्टर पलटने से 30 वर्षीय चालक की मौत, ढाई साल का बेटा और पत्नी रो-रोकर बेहाल।

 


ग्राम कोकावली में टैक्टर पलटने से 30 वर्षीय चालक की मौत, ढाई साल का बेटा और पत्नी रो-रोकर बेहाल

बलरई थाना क्षेत्र के गांव कोकावली में एक दर्दनाक दुर्घटना हुई। ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली खेत में पलट गई। दुर्घटना में चालक दीपक उर्फ अन्नू (30) की मौके पर ही मौत हो गई।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos.

घटना गांव कोकावली के पास हुई। दीपक ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंटें लेकर अपने खेत पर जा रहा था। गांव के नजदीक पहुंचते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खेत की मेड पर चढ़ते समय खेत के पास में पलट गई। चालक दीपक ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। 

गांव वालों को जब घटना की जानकारी मिली, तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक युवक ट्रैक्टर के इंजन पर स्टेयरिंग में फंसा हुआ है। मृतक की पहचान किशन चंद्र पाल के पुत्र दीपक के रूप में हुई। वह गांव कोकावली का रहने वाला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पत्नी साधना का रो-रोकर बुरा हाल है। दीपक के पीछे ढाई वर्षीय विमल उर्फ विट्टू लाल नाम का एक बेटा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।