देवघर: देवघर में पानी की भीषण समस्या से निजात दिलाने हेतू पुनासी जलासय से नई जलापूर्ति पाईप विस्तारीकरण पर हर्ष

 


देवघर में पानी की भीषण समस्या से निजात दिलाने हेतू पुनासी जलासय से नई जलापूर्ति पाईप विस्तारीकरण पर हर्ष

देवघर । देवघर नगर निगम क्षेत्राधिकार में पानी की घोर व भीषण समस्या से निजात दिलाने हेतू एम आर टी चौक, महाबीर अखाड़ा रोड, जलसार रोड, पटेल चौक, पेड़ा गली, सनवेल बाजार बड़ा बाजार सरिता होटलगली, कचौड़ी गली, श्यामगंज रोड, गणपत राय जोशी लेन एवं ईर्द-गिर्द आदि गलियों में एवं मुहल्लों में पुनासी जलासय से नई जलापूर्ति पाईप विस्तारीकरण पर झारखण्ड पिछ‌ड़ा संघर्ष मोर्चा के झारखण्ड प्रदेश के प्रान्तीय महामंत्री पप्पू राउत एवं राष्ट्र जागृति मंच के जिला अध्यक्ष श्री प्रभाष गुप्ता ने हर्ष व प्रश्न्नता व्यक्त करते हुए नगर निगम व नगर आयुक्त के प्रति आभार प्रकट किया है। और कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जनहित मे यह कार्य लोगों को जल संकट की समस्या को दूर करने में कारगर साबित होगा।