लोक गायिका मिथिली ठाकुर जीवन परिचय।

 लखनऊ डेस्क प्रदीप शुक्ला 

लोक गायिका मिथिली ठाकुर ने 2025 का विधान सभा चुनाव जीत लिया है उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार बिनोद कुमार मिश्रा को चुनाव में हरा दिया है.25 वर्षीय मिथिली की यह जीत आम नहीं है. बल्कि उन्होंने यह जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है. अब मेथिली ठाकुर देश की सबसे कम उम्र की विधायक बन गई है. हालाँकि उनके लिये यह चुनाव आसान नहीं था.राष्ट्रीय जनता दल के बिनोद मिश्रा उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे थे. लेकिन उन्होंने चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया है सबसे कम उम्र का विधयाक बनने का ख़िताब इनसे पहले तेलंगाना कांग्रेस के विधायक यमनाम पल्ली रोहित के नाम था.

कितनी पढ़ी लिखी है मेथिली?

सबसे कम उम्र की विधायक मैथिलि ठाकुर ने पढ़ाई भी अच्छे से पूरी की है.उन्होंने 5बी तक पढ़ाई घर में ही पूरी की है.उसके बाद उनके पिता जी बच्चो को लेकर दिल्ली शिप्ट हो गये.उसके बाद 12-13साल की उम्र में मैथिलि ने एम सी ड़ी स्कूल में प्रवेश लिया.जहाँ से उन्होंने स्कूली पढ़ाई पूरी की.इसके बाद उन्हें प्राइवेट स्कूल बालभवन इंटरनेशनल स्कूल में स्कोलरशिप मिली स्कूली पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई के लिये उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज में एडमिशन ले लिया जहाँ उन्होंने बीए की डिग्री हासिल की.

करोड़ो की सम्पति की मालिक 

मैथिली ठाकुर के पास 2 करोड़ 32 लाख की चल सम्पति है. जबकि 47 लाख रुपये की अंचल सम्पति है. जिसका मौजूदा बाजार मूल्य 1.5 करोड़ रुपया बताया गया है.उसके आयकर रिटर्न के मुताबिक वर्ष 2022 -24 में उन्होंने 28,67,350 लाख रुपए की आय दिखाई. वही 2022-2023 में 16,98,840 लाख,2020 - 2021 में 11,15,150 लाख और 1920- 2021 में 12,02,960 लाख रुपये की कमाई दर्ज की.