जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर में तहसील दिवस: 11 शिकायतें दर्ज, एक भी मौके पर निस्तारित नहीं
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
जसवंत नगर में तहसील दिवस: 11 शिकायतें दर्ज, एक भी मौके पर निस्तारित नहींजसवंत नगर। तहसील सभागार में शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कुल 11 शिकायतें दर्ज की गईं, किंतु किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। अपर पुलिस अधीक्षक अभयनाथ त्रिपाठी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे तथा शिकायतों को गंभीरता से सुना।
ग्राम हरे के निवासी प्रदीप कुमार ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम के सार्वजनिक बारातघर पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। आरोप है कि बारातघर के परिसर में अतिक्रमण कर खरंजे पर घूरा डाला जा रहा है और खूटा गाड़कर जमीन पर दबंगई से कब्जा किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की।ग्राम सिसहाट के ग्रामीणों ने भी पशु बांधकर मार्ग और खाली भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण की शिकायत अधिकारियों के समक्ष रखी। उनका कहना था कि इससे आवागमन बाधित होता है और ग्रामीणों को दैनिक गतिविधियों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इसी तरह ग्राम बहादुरपुर के सर्वेश कुमार ने बताया कि उनके भाई के नाम स्वीकृत सरकारी आवास पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिससे उन्हें आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा। वहीं ग्राम नगला रामलाल के भीखम सिंह ने अपने खेत में अवैध कब्जे की समस्या अधिकारियों को बताई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार ,खंड विकास अधिकारी उदयवीर दुबे ,एसडीओ विद्युत आनंदपाल, आदि मौजूद रहे

