फर्रुखाबाद: सात दिनों में अगर समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन:अजय कटियार।
संवाददाता: रेहान खान
सात दिनों में अगर समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन:अजय कटियार
आपको अवगत कराते चले की भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक आज कलेक्ट्रेट परिसर में की गई मांग पत्र एडीएम न्यायिक को सौंपा गया और नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया उसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि जिला प्रशासन होश में आ जाओ नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन इसी कड़ी में आगे बोलते हुए जोनल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि हम जानते हैं कि अधिकारियों से कम कैसे कराया जाता है इसी कड़ी में आगे बोलते हो जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि जिस दिन किसान राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय चौधरी राकेश टिकैत जी के विचारों का अनुसरण कर लेगा उसी दिन किसान कर्ज मुक्त हो जाएगा आगे उन्होंने कहा कि बराकेशव और पृथ्वी सिनाउडा मैं 3 साल से चकबंदी की प्रक्रिया लंबित है वह खत्म की जाए और दोनों ग्राम वासियों को 6(1) अभिलंब उपलब्ध कराया जाए और बहोरा में जो चकबंदी हुई है
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
उसमें घोर अनियमितताएं हैं उनकी जांच करा कर के उन अनियमितताओं को दूर किया जाए आगे कहा कि जनपद में बाढ़ की समस्या बहुत गम्भीर है हर वर्ष किसान की लाखों भीघा जमीन जलमग्न हो जाती है और उस क्षेत्र में किसान साल भर में एक ही फसल ले पाता है इसके लिए कायमगंज ब्लॉक के बहबलपुर के गांव धीमर नगला से ढाई घाट होते हुये फर्रुखाबाद से श्रंगीरामपुर तक गंगा जी पर दोनों तरफ बांध बनाया जाए और जनपद में जो लिंक हाइवे बनाया जाएगा उसके लिए जो जमीन अधिग्रहण की जाएगी जनपद में सर्किल रेट कम है और पुराना सर्किल रेट बढ़ाया जाए उसके बाद अधिग्रहण की कार्यवाही की जाए ये समस्त मांगे सात दिनों के अंदर निस्तारित की जाए अन्यथा अगले सात दिनों के बाद जनपद में बड़ा आंदोलन होगा जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सहित जोनल पदाधिकारी और कानपुर मंडल के समस्त जिले से किसान आयेंगे |
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी,जिला प्रवक्ता गोपी शाक्य,जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मिश्रा,ब्रजेश गंगवार,संजीव सोमवंशी,जिला कोषाध्यक्ष विमलेश शाक्य,जिला महासचिव अभय यादव,जिला सचिव बिजनेश यादव,सुग्रीव पाल,सुशील दीक्षित बाबा जी,पुजारी कटियार जिला संगठन मंत्री मनीष मिश्रा,संजीव यादव,जिला प्रचार मंत्री राजेश उर्फ गुड्डू यादव,राजेश गंगवार जिला मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा राधेश्याम शाक्य,विजय सिंह शाक्य छविनाथ शाक्य कायमगंज ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव,नवाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष बबलू खटीक,बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम शाक्य,कमालगंज ब्लॉक अध्यक्ष पवन जोशी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे |